तेरे लिए

धारावाहिक "तेरे लिए" का यह गाना - अनुराग और तानी के सच्चे प्यार को दर्शाते हुए:

तेरे बिन यूँ रही ज़िन्दगी, जैसे ठहरी हुई एक नदी,
यूँ कटा एक पल, जैसे काटी हो मैंने सदी,
कबसे खड़ी तेरे लिए, तेरे लिए तेरे लिए
जिस्म पाक आँखों में भर लूं, सास सास में शामिल कर लूं 
इस दुनिया में जान गवा तुझे उस दुनिया में हासिल कर लूं
ज़िन्दगी गवा कर भी जो ज़िन्दगी मिले,
हर ख़ुशी गवा कर भी जो एक ख़ुशी मिले,
तो मांग लूं तेरे लिए.. तेरे लिए.. तेरे लिए..
रूह से रूह के दरमियाँ, इश्क के है हजारों जहाँ,
या खुदा..या खुदा..मुझको दे दे अगर एक जहाँ,
तो मांग लूं तेरे लिए..तेरे लिए..तेरे लिए..
सौ सितम उठा कर भी जो एक ख़ुशी मिले,
सौ जन्नतें गवा कर भी जो एक ज़मी मिले..
तेरे सजदे में सर है झुका, तू इबादत है तू ही दुआ,
मौत के बाद भी, जो मिले बंदगी का सिला,
तो मांग लूं तेरे लिए..तेरे लिए..तेरे लिए..
जिस्म-ओ-जान लुटा कर भी जो एक हसी मिले, दिल अगर जला कर भी जो रौशनी मिले,
तो मांग लूं तेरे लिए..तेरे लिए..तेरे लिए..
जन्मों का प्यार तेरे लिए, खुशियाँ हज़ार तेरे लिए..
जन्नत दुआ तेरे लिए, ये जाँ निसार तेरे लिए..
तेरे लिए..तेरे लिए..तेरे लिए..तेरे लिए..हां तेरे लिए....

Comments

Popular posts from this blog

"Just Friends"

Is it tea time yet?!

It's all about loving your parents..